जयपुर/कोटा। जवाहर सर्किल थाना इलाके में गुरुवार सुबह रेल की पटरियों के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चुरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित जीटी के पास रेलवे पटरियों पर मूलत: कोटा निवासी व अभी प्रताप नगर इलाके में किराए पर रहने वाले केतन उपाध्याय (30) पुत्र देवेश का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मृतक सुबह करीब सात बजे कानों में इयरफोन लगा कर रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाया और चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे ढाई लाख रूपए
गलतागेट थाना इलाके में एक बेरोजगार युवक से तीन लोगों द्वारा बैक में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब ढाई लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामदर्ज मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि पीड़ित भानु ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान तरूण जैन व उसकी पत्नी सरोज जैन से थी। जिन्होंने रामकिशोर से कराई जो बैक में काम करता है।
आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसा कर बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और ढाई लाख रुपए ठग लिए।