मुंबई। नालासोपारा इलाके में प्रवर्तन निदेशालय व आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शिवसेना उप जिला प्रमुख व व्यापारी को 1.15 करोड़ रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस स्टेशन में दोनों से पूछताछ हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के उप जिला प्रमुख व नगर सेवक धनंजय गावड़े व व्यापारी आनंद शेरेगर के पास बेहिसाबी नोट रखने की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय व आयकर अधिकारी को मिली थी।
इसी जानकारी के आधार पर संबंधित अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और इन दोनों के पास से 1 करोड़ 15 लाख रुपए बरामद किया। इनमें 45 लाख रुपए के नए 2 हजार रुपए के नोटों का समावेश है।
इसी तरह बीती रात आयकर अधिकारियों ने गुरुग्राम इलाके में हाईवे के पास से 42 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए हैं। इन सभी मामलों की सघन जांच जारी है।