नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा है कि वह अपने क्षेत्र में जाकर जनता को कैशलेस पेमेंट के फायदे बताएं।
उन्होंने कहा कि, सांसद जनता को कैशलेस लेनदेन के फायदे गिनाने के साथ ही लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में भी जागरूक करें।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनता को यह समझाना होगा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था प्रभावी और पारदर्शी है।
हमारे सहज जीवन के लिए यह महत्वपूर्ण है। इससे पहले बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।