नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और एनजीओ कॉमन कॉज द्वारा सीबीआई के अंतरिम निदेशक पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि अस्थाना की नियुक्ति में कुछ भी गलत नहीं है और ये सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के मुताबिक हुआ है।
केंद्र ने ये भी कहा कि स्पेशल डायरेक्टर दत्ता का तबादला सही था। केंद्र ने कहा कि सीबीआई के रेगुलर चीफ के चयन के लिए सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरु की गई है। सेलेक्शन कमेटी की बैठक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि चार सीनियर मोस्ट आईपीएस अधिकारियों में से किसी को सीबीआई का चीफ बनाया जाता है लेकिन अस्थाना जूनियर हैं फिर उनकी नियुक्ति कैसे हुई? मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी।