जबलपुर। संस्कारधानी में पुलिस ने शुक्रवार रात चैकिंग के दौरान पारले बिस्कुट की फैक्ट्री के मैनेजर रामगोपाल अग्रवाल की कार से 6 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए हैं।
फिलहाल पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात आधारताल क्षेत्र में पुलिस चैकिंग चल रही थी, इसी दौरान रात नौ बजे के करीब पुलिस ने एमपी 20 बीए 4763 की कार को रोका और उसकी जांच की, तो उसमें दो बैग रखे हुए थे, जिनमें दो-दो हजार के नए नोट भरे हुए थे।
बरामद नोटों में नए नोट दो-दो हजार के 300 नोट प्राप्त हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी ने अग्रवाल से पूछताछ जारी कर दी हैं। कार पारले फैक्ट्री के मैनेजर रामगोपाल अग्रवाल की थी और वे स्वयं कार चला रहे थे।
पुलिस ने उनसे पैसे के बारे में पूछा, तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया। इसके बाद पुलिस ने नोट जब्त कर रामगोपाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है।
https://www.sabguru.com/rs-120-crore-cash-seized-bullion-traders-mumbai/