Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
AgustaWestland scam : Former IAF chief SP Tyagi, 2 others sent to jail till December 30
Home Breaking पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को 30 दिसंबर तक जेल भेजा

पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को 30 दिसंबर तक जेल भेजा

0
पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को 30 दिसंबर तक जेल भेजा
AgustaWestland scam : Former IAF chief SP Tyagi, 2 others sent to jail till December 30
AgustaWestland scam : Former IAF chief SP Tyagi, 2 others sent to jail till December 30
AgustaWestland scam : Former IAF chief SP Tyagi, 2 others sent to jail till December 30

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोप में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत तीनों आरोपियों को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने तीस दिसंबर तक जेल भेज दिया है।

तीनों ने कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी भी लगाई है। उनकी जमानत अर्जी पर कोर्ट 21 दिसंबर को सुनवाई करेगा। त्यागी के खिलाफ ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में 450 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप है।

त्यागी की पिछली पेशी के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि अगस्ता डील में रिश्वत ली गई थी। अगस्ता ने हमेशा ही दलालों के जरिये डील करने की कोशिश की।

अगस्ता से डील करते समय डेमो के लिए हेलीकॉप्टर तैयार भी नहीं था। त्यागी के कार्यकाल के दौरान उनके परिवार द्वारा काफी कृषि भूमि खरीदी गई जिसकी जांच जरुरी है।

त्यागी ने दलील दी थी कि अगस्ता हेलीकॉप्टर की डील एक सामूहिक फैसला था। ये हेलीकॉप्टर वीवीआईपी के लिए था। तत्कालीन पीएमओ ने इसकी सर्विस सीलिंग घटाने की सलाह दी थी।

कोर्ट में एसपी त्यागी ने कहा कि हमने 2002 में खेती के लिए जमीनें खरीदी। आप हमारी कृषि भूमि की खरीदी की जांच कर सकते हैं।