जयपुर। प्रदेश चिकित्सा विभाग में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। शनिवार को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने विभाग की बैठक में अधिकारियों को इसकी कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र सहित जन-जन में व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। चिकित्सा मंत्री ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निर्धारित संख्या में सभी दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।
निशुल्क दवा वितरण के लिए संचालित किए जा रहे 17 हजार 751 दवा वितरण केंद्रों से सभी आवश्यक दवाईयां सुलभ कराने पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस वर्ष निशुल्क दवा योजना के लिए 380 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान रखा गया है।
अब तक 8 करोड़ 65 लाख व्यक्तियों को निशुल्क दवा योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत इस वर्ष 105 करोड़ रुपए राशि का बजट आवंटित है।
अब तक 7 करोड़ 29 लाख व्यक्तियों की 13 करोड़ 38 लाख जांच की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी स्थानों पर नियमित रूप से निरीक्षण कर दवाईयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सभी औषधि नियंत्रकों से निर्धारित मापदण्डों के अनुसार निरीक्षण करने एवं दवाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नशीली दवाईयों के सेवन को नियंत्रित करने के लिए भी व्यापक प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने नया सवेरा कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्धारित शिविर आयोजित कर व्यसनियों को नशामुक्त करने के कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए।