Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cricketer pranav dhanawade suffered humiliation by mumbai police
Home Sports Cricket सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले क्रिकेटर प्रणव के साथ पुलिस ने की मारपीट

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले क्रिकेटर प्रणव के साथ पुलिस ने की मारपीट

0
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले क्रिकेटर प्रणव के साथ पुलिस ने की मारपीट
cricketer pranav dhanawade suffered humiliation by mumbai police
cricketer pranav dhanawade suffered humiliation by mumbai police
cricketer pranav dhanawade suffered humiliation by mumbai police

मुंबई। स्कूल क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेटर प्रणव धनावडे के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है। प्रणव धनावडे ने एक साल पहले 1009 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सनसनी मचा दी थी।

दरअसल, यह मामला कल्याण के सुभाष मैदान का है जहां पर प्रणव पिछले 10-12 साल से मैच प्रैक्टिस कर रहा है। प्रणव शनिवार शाम को मैदान में प्रैक्टिस के बाद स्ट्रेचिंग कर रहे थे, इसी दौरान सब इंस्पेक्टर और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उन्हें मैदान छोड़ने को कहा।

जब प्रणव अपने साथियों के साथ वहां स्ट्रेचिंग कर रहा था, तभी पुलिसकर्मी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर के हेलिकॉप्टर के लैंड करने की व्यवस्था देखने आए। प्रणव द्वारा मैदान का राजनीतिक कार्य के लिए उपयोग करने का विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने प्रणव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें थप्पड़ मारा।

यह सब देखकर जब प्रणव के पिता प्रशांत ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी प्रणव और उनके पिता को पुलिस जीप में जबरन बिठा कर पुलिस स्टेशन ले गए। प्रणव के गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर स्थानीय शिवसेना नेता पुलिस स्टेशन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने प्रणव के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बहरहाल, कई घंटों के ड्रामें के बाद पुलिस ने प्रणव और उनके पिता को छोड़ दिया।

हालांकि केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री जावडेकर का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हेलीपैड बनाना स्थानीय प्रशासन का काम है। हेलीकॉप्टर नहीं मिलने की वजह से अब मैं सड़क से पुणे जा रहा हूं।