Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
happy birthday : Ritesh Deshmukh turns 38
Home Entertainment Bollywood 38 साल के हुए रितेश देशमुख

38 साल के हुए रितेश देशमुख

0
38 साल के हुए रितेश देशमुख
happy birthday : Ritesh Deshmukh turns 38
happy birthday : Ritesh Deshmukh turns 38
happy birthday : Ritesh Deshmukh turns 38

मुंबई। बॉलीवुड में रितेश देशमुख को एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है।

17 दिसंबर 1978 को जन्मे रितेश देशमुख बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनना चाहते थे। रितेश देशमुख के पिता स्व.विलास राव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे।

रितेश देशमुख ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से की। इसी फिल्म से रितेश देशमुख के बचपन की दोस्त जेनेलिया डिसूजा ने भी अपनी शुरूआत की थी।

अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलते हुए रितेश ने जेनेलिया से वर्ष 2012 में शादी कर ली। वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म मस्ती रितेश देशमुख के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

इंद्र कुमार के निर्देशन में कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विवेक ओबेराय,आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुखी ने जमकर मस्ती की।

साथ ही रितेश देशमुख सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किए गए।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘क्या कूल है हम’ रितेश देशमुख के करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई।

एकता कपूर के बैनर तले बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख और तुषार कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म ब्लफ मॉस्टर में रितेश देशमुख ने नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

वर्ष 2007 में रितेश देशमुख के करियर की एक और सुपरहिट फिलम ‘हे बेबी’ प्रदर्शित हुई।

साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और फरदीन खान ने भी मुख्य भूमिकायें निभायी थी बावजूद इसके रितेश देशमुख ने अपनी जबरदस्त काॅमिक टाइमिंग से दर्शकों का मन मोह लिया।

वर्ष 2009 में रितेश देशमुख को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘अलादीन’ में काम करने का अवसर मिला।

अलादीन हालांकि टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी लेकिन रितेश के अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया।

वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म‘ हाउसफुल’ के लिए रितेश देशमुख को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के कई पुरस्कार दिए गए।

वर्ष 2013 में प्रदर्शित मराठी फिल्म बालक पालक से रितेश देशमुख ने फिल्म निर्माण में भी कदम रख दिया।

इसी वर्ष रितेश देशमुख के करियर की सबसे कामयाब फिल्म ग्रैंड मस्ती प्रदर्शित हुयी।
ग्रैड मस्ती .रितेश देशमुख की हीं फिल्म मस्ती की सीक्वल थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की है।

वर्ष 2014 में रितेश की एक विलेन और हमशक्लस जैसी कामयाब फिल्में प्रदर्शित हुई है। रितेश की इस वर्ष सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 3 प्रदर्शित हुई।