पटना/मुंगेर। बिहार के मुंगेर पुलिस ने मंदिर की आड़ में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ कर रविवार को एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंगेर बड़ी दुर्गा महारानी के मंदिर से सटे रवि शर्मा के आलीशान घर में अवैध रूप से शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है।
इस सूचना के आधार पर मुंगेर आरक्षी अधीक्षक (एसपी) आशीष भारती के आदेश पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर के अंदर बने मंदिर में भगवान की मूर्ति के नीचे बने छोटे तहखाने से एक पिस्टल और 37 जिंदा कारतूस को बरामद किया।
साथ ही घर में बने तीन तहखानों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में झारखंड और छत्तीसगढ़ की बनी विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने रवि शर्मा की मां आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया। मुंगेर एसपी आशीष भारती के अनुसार बड़ी दुर्गा मां के मंदिर की आड़ में वहां शराब का कारोबार चल रहा था।
मंदिर परिसर में ही घर होने के कारण किसी को भी कोई शक नहीं हो पा रहा था कि वहां कोई शराब का भी कारोबार कर सकता था। पुलिस ने घर के सामने से दो सूमो गाड़ी से 12 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया। पुलिस को देखते ही शराब ढुलाई करते लोग वहां से फरार हो गए।