इलाहाबाद। हाईकोर्ट की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले एवं नकल कराने वाले गिरोह को इलाहाबाद की कर्नलगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है।
पुलिस टीम ने गिरोह के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कर्नलगंज थाने में पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए रविवार को इलाहाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद एवं गोरखपुर के कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा चल रही थी। जिसमें कुल 24327 लोगों ने आवेदन किया था।
उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। हाईकोर्ट की परीक्षा न्यायिक अधिकारियों की देखरेख में हो रही थी। जबकि परीक्षा कराने की जिम्मेदारी प्राइवेट संस्था को सौंपी गयी थी।
परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने की सूचना मिली। पुलिस ने छानबीन की तो सूचना सही निकली।
सूचना पर पुलिस ने बीएचएस से एक परीक्षार्थी को ब्लूटुथ के जरिए नकल करते हुए गिरफ्तार किया। बताया जा रहा कि 18 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। जबकि सूत्रों का कहना था कि पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले और नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। जबकि इसे लेकर अफवाह फैलाने की बात भी कही जा रही थी।
इस बाबत सीओ कर्नलगंज एवं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज से फोन पर संपर्क करना चाहा तो दोनों सीयूजी नम्बर स्विच ऑफ मिले। देर शाम तक खबर लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।