जयपुर। देश के विभिन्न शहरों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के अमृत मिशन के क्रियान्वयन में राजस्थान पहले नम्बर पर रहा है।
अटल मिशन फॉर अरबन रिजुवेनेशन एण्ड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) की समीक्षा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस उपलब्धि पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री राजे को पत्र लिखकर बधाई दी है।
अमृत के तहत देश भर के एक लाख से अधिक आबादी के पांच सौ शहरों में पेयजल, सीवरेज, शहरी परिवहन और हरियाली विकास की योजनाएं प्रस्तावित हैं। अब तक केन्द्र सरकार अमृत में करीब पचास हजार करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत कर चुकी है।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से हाल ही सभी राज्यों की समीक्षा रिपोर्ट जारी की गई। कुल स्वीकृत योजनाओं को मौके पर शुरू करने और उनकी निविदाएं जारी करने के मामले में राजस्थान 100 फीसदी अंक के साथ पूरे देश में टॉप पर रहा है।
अमृत में राजस्थान के 29 शहर शामिल हैं। इन शहरों के विकास के लिए करीब 32 सौ करोड़ की योजनाएं हाथ में ली गई हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में राजस्थान को 100 फीसदी अंक मिले हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले कर्नाटक और राजस्थान के अंकों में 15 से 20 फीसदी का अंतर हैं।
पूरी राशि हस्तांतरण के मामले में राजस्थान छह टॉप राज्यों में शामिल हैं। राजस्थान की सभी योजनाओं की जानकारी केन्द्र के पोर्टल पर उपलब्ध हैं। प्रशासनिक व संस्थापन खर्च के लिए राजस्थान सहित तीन राज्यों को पूरी राशि जारी की जा चुकी है।