नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराये में भारी कटौती की है ताकि लोग अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।
डीटीसी बसों में किराये की नई दरें एक जनवरी से 31 जनवरी 2017 तक लागू रहेंगी। फिलहाल यह परीक्षण के तौर पर नई व्यवस्था लागू की जा रही है। वर्ष 2017 के जनवरी महीने में डीटीसी और क्लस्टर बसों में किराये का एक ही स्लैब होगा।
साधारण बसों में 5 रुपये और वातानुकूलित बसों में केवल 10 रुपये किराया लगेगा। वर्तमान में दूरी के हिसाब से 5, 10 और 15 व वातानुकूलित बसों में 10 से 25 रुपये तक किराया देना होता है।
इतना ही नहीं साधारण बसों में अभी दैनिक यात्रा पास 40 रुपये का और वातानुकूलित बसों में 50 रुपये का बनता है। जनवरी माह के लिए दोनों तरह की बसों में दैनिक पास मात्र 20 रुपए में ही बनेगा। जबकि छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को मुफ्त बस पास दिया जाएगा।
फिलहाल यह व्यवस्था केवल जनवरी माह के लिए ही मान्य होगी इसकी समीक्षा के बाद सरकार इसे आगे भी बढ़ा सकती है।
परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने किराया व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के लिए तर्क दिया कि जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर अपने चरम पर होता है इसलिए प्रदूषण भी ज्यादा होता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि आम जनता सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें और निजी वाहनों को तरजीह न दें। इससे सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले सडॉक हादसों में भी कमी आएगी।