पुणे/गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के भीड़ वाले इलाके में बने बिंदल थाट होटल में बुधवार सुबह 4 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से होटल में मौजूद सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
सूचना पाकर पहुंची दमकलों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तलाशी के दौरान होटल से 6 लोगों के शव बरामद किए गए। वहीं एक शख्स ने आग से बचने के लिए होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई जिससे उसकी मौत हुई। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण लगी है।
इस होटल में 25 से 30 रूम हैं। गोंंदिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिंदल थाट होटल में बुधवार अल सुबह आग लग गई। आग में 8 से 10 सिलेंडर में एक साथ विस्फोट होने का समाचार है। आग के विकराल रूप लेने से आग को बुझाने में अथक प्रयास करना पड़ा।
आग से जहां सात लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। होटल के मुख्य बाजार में होने के कारण आग को बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आग पर काबू तो पा लिया गया है, पर आग की धधक अभी भी चल रही है।