नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री के टाटा समूह की 6 कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने के तुरंत बाद टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के स्वतंत्र निदेशक दारियस पंडोले ने भी कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि उन्होंने टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री का खुलकर समर्थन किया था। कल मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह ने भी स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
पंडोले और सिंह शुरुआत से मिस्त्री को टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के टाटा संस के प्रस्ताव का विरोध करते रहे हैं। टाटा संस, समूह की सभी कंपनियों की धारक कंपनी है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि दारियस पंडोले ने कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ दे दिया है।
गौरतलब है कि टाटा पावर ने मंगलवार को कहा कि मिस्त्री ने कंपनी के निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें निदेशक मंडल से हटाने के प्रस्ताव पर फैसले के लिए कंपनी ने असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है, लेकिन उन्होंने बैठक से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
टाटा पावर ने मंगलवार को बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि मिस्त्री ने कंपनी के निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। करीब आठ सप्ताह से जारी बोर्डरूम की लड़ाई के बाद टाटा ग्रुप के हटाए गए चेयरमैन मिस्त्री ने सोमवार को समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया था। इन कंपनियों में टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स शामिल हैं।