Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BJP holds workshop on cashless transactions at big bazaar campus in Ajmer
Home Rajasthan Ajmer मोदी की नोटबंदी के बाद कैशलेस कैंपेन में जुटी बीजेपी

मोदी की नोटबंदी के बाद कैशलेस कैंपेन में जुटी बीजेपी

0
मोदी की नोटबंदी के बाद कैशलेस कैंपेन में जुटी बीजेपी

dcase

अजमेर। पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले को लेकर ज्यो ज्यो दिन 50 दिन की मियाद पूरी होने के करीब आ रही है त्यो त्यो बीजेपी के आम और खास कार्यकर्ता इस मिशन को सफल बनाने में जुट गए हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार को अजमेर स्थित सीएमएस मॉल में आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। बिग बाजार प्रांगण में बाकायदा सार्वजनिक कार्यक्रम के जरिए डिजिटल कार्यप्रणाली और कैशलेस के फायदे गिनाए गए।

dsajk.jpg

बैंक ऑफ बड़ौदा से आए प्रतिनिधियों ने कैशलेस की उपयोगिता और इसे उपयोग करने के तरीकों से लोगों को अवगत कराया। मोबाइल बैंकिंग, वॉलेट, पेटीएम, यूपीआई,नेट पे, एम बड़ौदा आदि जैसी आॅनलाइन बैंकिग प्रणाली को लेकर लोगों के सवालों के जवाब दिए।

aanajh.jpg

इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव, जिला मंत्री विनोद कवंर, पार्षद विरेंद्र वालिया, बिग बाजार के प्रबंधक योगेश शर्मा, रामेश्वर सैनी, रवि सांखला, रोबिन मल्होत्रा, दातार सिंह, नारायण प्रसाद माथुर, मयंक सक्सेना, सुरेश माथुर, सुनील मेहरा, एसएन चौरसिया, ज्ञान सिंह पवार समेत बडी संख्या में लोग मौजूद थे।