Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर रेलवे स्टेशन भी बनेगा 'स्मार्ट स्टेशन' - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad अजमेर रेलवे स्टेशन भी बनेगा ‘स्मार्ट स्टेशन’

अजमेर रेलवे स्टेशन भी बनेगा ‘स्मार्ट स्टेशन’

0
ajmer railway station
ajmer railway station to be developed into smart station

अजमेर/आबू रोड। उत्तर पश्चिम रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने कहा है कि अजमेर के रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन बनाने के तहत अजमेर मंडल के दो स्थानों को वाई फाई सुविधा से जोड़ने के साथ अनेक योजनाएं लागू की जाएगी।

एक दिवसीय प्रवास पर अजमेर आए सिंघल ने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत मंडल के अजमेर और उदयपुर स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडल के आबू रोड को भी इस योजना से जोड़ने के प्रस्ताव रेल मंत्रालय के विचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेल मंत्रालय से चार एस्कीलेटर स्वचालित सीढियां की मंजूरी पहले से ही मिली हुई है जिसको बढ़ाने के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। अजमेर के रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करने की दृष्टि से ओवरफुट ब्रिज का निर्माण करने के साथ ही रेलवे प्लेटफामोंü की संख्या पांच से बढ़ाकर सात करने की है।

रेलवे विद्युतीकरण योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 1200 करोड़ रूपए की इस योजना के तहत जयपुर में कार्य शुरू हो चुका है लेकिन अजमेर में अभी कार्य शुरू करना बाकी है।

उन्होंने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत अजमेर में मल्टी डिसप्ले बोर्ड लगाने एवं फूड प्लाजा की शुरूआत करने की योजना है। इन योजनाओं के पूरा हो जाने पर आगामी तीन चार साल में अजमेर रेलवे स्टेशन स्मार्ट स्टेशन बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here