लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव-2017 की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास में लगे हुए हैं।
इस दौरान वो विरोधी दलों के आरोपों को दरकिनार करना ही बेहतर समझ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने वाराणसी में अधूरे पड़े वरुणा कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के वाराणसी में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में पहुंचने से पहले ही राजधानी लखनऊ से इस महत्वाकांक्षी योजना वरुणा कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
यह कारीडोर अभी अधूरा होने के कारण निर्माणाधीन है और लगभग 23 किलोमीटर लम्बे वास्तविक कॉरीडोर का माॅडल रूप है।
प्रदेश सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि यह 69 वर्षों में पहली बार वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी शहर में वरुणा नदी के पुनर्जीवीकरण, चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास की कवायद है।
इस परियोजना के अन्तर्गत 201.66 करोड़ के मध्य निर्मित माॅडल कार्यों का लोकर्पण किया गया।