नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीत लिया है। अश्विन यह ट्राफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कुल मिलाकर 12वें खिलाड़ी हैं।
अश्विन से पहले राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीत चुके हैं।
इनके अलावा एंड्रयू फ्लिंटाफ -जैक्स कैलिस (संयुक्त विजेता 2005), रिकी पोंटिंग (2006-07), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), मिचेल जॉनसन(2009 और 2014) जोनॉथन ट्राट (2011), कुमार संगाकारा (2012), माइकल क्लार्क (2013) और स्टिव स्मिथ (2015) यह पुरस्कार जीत चुके हैं।
इसके अलावा अश्विन आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए हैं। इसके साथ ही अश्विन राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं, जिन्होंने एक वर्ष में दो आईसीसी पुरस्कार जीते हैं।
इन दोनों के अलावा एक ही वर्ष में दो आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों में जैक्स कैलिस (2005), रिकी पोंटिंग (2006), कुमार संगाकारा (2012), माइकल क्लार्क (2013), मिचेल जॉनसन (2014) और स्टिव स्मिथ (2015) शामिल हैं।
अश्विन ने 14 सितम्बर 2015 से 20 सितम्बर 2016 के बीच 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिये और 336 रन बनाए। इसके अलावा इस दौरान 19 टी-20 में अश्विन ने 27 विकेट भी लिये।