Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kashi has received various projects worth Rs 2100 crores, says PM Modi
Home Breaking काशी में सान्ता क्लाज बने मोदी, 2100 करोड़ की योजनाओं का दिया उपहार

काशी में सान्ता क्लाज बने मोदी, 2100 करोड़ की योजनाओं का दिया उपहार

0
काशी में सान्ता क्लाज बने मोदी, 2100 करोड़ की योजनाओं का दिया उपहार
kashi has received various projects worth Rs 2100 crores, says PM Modi
kashi has received various projects worth Rs 2100 crores, says PM Modi
kashi has received various projects worth Rs 2100 crores, says PM Modi

वाराणसी। क्रिसमस पर्व के पूर्व गुरुवार को वाराणसी (काशी) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सान्ता क्लाज नजर आए। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को 2100 करोड़ रूपए की विभिन्न योजनाओं का उपहार दिया।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और अन्य विपक्षियों पर तंज भी कसा। नोटबंदी के अपने निर्णय पर आत्मविश्वास से लवरेज दिख रहे मोदी ने कहा कि कहा कि इस फैसले को देश की सवा सौ करोड़ जनता ने आशीर्वाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां बीएचयू के सुंदरलाल अस्पताल में 200 करोड़ की महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ ही अत्याधुनिक शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर की आधारशिला रखी।

डीरेका में वाराणसी पूर्वांचल के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 150 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने लालपुर में ट्रेड फैशिलिटेशन सेंटर और क्राफ्ट म्यूजियम का शुभारंभ किया।

डीरेका में मोदी ने भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गरीबों के इलाज के लिए ईएसआईसी अस्पताल की क्षमता को बढ़ाया जायेगा। कर्नाटक के रेड्डी ग्रुप के लोग 500 बेड का अस्पताल खोल रहे हैं। इसमें 200 बेड गरीबों के लिए होगा।

यह अस्पताल पांडेयपुर क्षेत्र में बनेगा और इसमे एक ट्रामा सेंटर भी होगा। यह अस्पताल 150 करोड़ की लागत से बनेगा। विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद आमतौर पर चुप रहने वाले प्रधानमंत्री बीएचयू और डीरेका में कभी आक्रामक अंदाज में तो कभी खांटी बनारसी अंदाज में कांग्रेस और उसके नेताओं पर सियासी ब्रह्मास्त्र चलाया।

नोटबंदी को लेकर हमलावर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पर तंज कसा और कहा कि नोटबंदी पर ऐसा हो रहा है जैसे आतंकवादियों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना करती है।

राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह कांग्रेस के एक युवा नेता हैं जो भाषण सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने बोलना सीखा है मुझे बहुत खुशी हुई है।

राहुल के भूकंप वाले बयान पर मोदी ने कहा कि अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता और देश को इतना बड़ा दर्द झेलना पड़ता कि दस सालों तक उबर ही नहीं पाता। उनके बोलने से ये भी पता चल गया कि भूकंप कैसा होता है।

संबोधन में बनारसी मस्ती घोलते हुए मोदी ने कहा कि राहुल कहते हैं कि देश में 60 फीसदी लोग अनपढ़ हैं तो यह मेरा रिपोर्ट कार्ड है या पुरानी सरकार का। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में पता ही नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है।

कांग्रेस पर निशाना साधने के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के अपने फैसले पर मुहर लगा कहा कि इस निर्णय को देश की सवा सौ करोड़ जनता ने आशीर्वाद दिया है। जनता जनार्दन लोकतंत्र में भगवान है।

विश्वास के साथ कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार देश से खत्म हो कर रहेगा। मोबाइल बैंकिंग के जरिये हम आगे बढ़ेंगे। अर्थव्यवस्था में एक सौ वर्ष बाद हम पहली बार इंग्लैंड को पीछे किया।

अपनी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की बखान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 सौ से ज्यादा गांव ऐसे रहे जहाँ बिजली नहीं थी। हमने गाँवों में बिजली पहुंचाई। यूपी में अभी 72 गांव बाकी हैं।

उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में गरीबों को सरकारी आवास देने की योजना बनाई है। इस सरकार में यूपी के हर गरीब को हक मिले हमारा यही प्रयास है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी और उनके विभाग के अफसरों की जमकर तारीफ की और कहा कि अब काशी में जो लोग आएं उनको वहां ले जाना चाहिए जहां हुनर है ग्लोबल पहचान है। एक ट्रेड सेंटर म्यूजियम जैसा है वह अदभुत है। मुझे स्थानीय लोगों ने यहां की तस्वीरें भेजी थीं यकीन नहीं हो रहा था।

पूरे देश में बुनकरों को पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है। डीरेका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पांच शिल्पकारों को पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया। हथकरघा बुनकरों के संवर्धन सहायता के तहत पांच सौ बुनकरों के लिए बुनकर सेवा केंद्र के क्रम में पांच बुनकरों को मोदी के हाथों सहायता प्रदान कर शुरुआत की गई।

इसके अलावा कालीन बुनकरों को 20 हजार करघा वितरण के क्रम में वाराणसी, भदोही और मीरजापुर के लिए करघा भी पांच कारीगरों को किया गया। डीरेका में प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कराया।

मंच से 2579 लोगों द्वारा यह एप डाउनलोड किए जाने की सूचना भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान डीरेका में कार्यकर्ताओं को एप डाउनलोड करने के लिए खास वाईफाई सेवा की व्यवस्था की गई थी।