Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
FIFA rankings : India achieve best ranking in six years
Home Sports Football भारतीय फुटबॉल टीम ने 2009 के बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारतीय फुटबॉल टीम ने 2009 के बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

0
भारतीय फुटबॉल टीम ने 2009 के बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
FIFA rankings : India achieve best ranking in six years
FIFA rankings : India achieve best ranking in six years
FIFA rankings : India achieve best ranking in six years

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ताजा जारी रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाते हुए 135वें स्थान के साथ वर्ष का समापन किया। 2009 के बाद यह भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोन्स्टेनटाइन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को देते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों की मदद के बिना हासिल नहीं किया जा सकता था। हम भविष्य के लिए टीम तैयार करने के दौर में हैं, यह खिलाड़ियों का एक असाधारण बैच है।

उन्होंने कहा कि मैदान के अंदर के साथ-साथ मैदान के बाहर से मिला सहयोग भी इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। कोन्स्टेनटाइन ने प्रफुल्ल पटेल (एआईएफएफ के अध्यक्ष) और कुशाल दास (एआईएफएफ के महासचिव) का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इन दोनों ने भारतीय फुटबॉल के लिए एक दीर्घकालिक योजना की परिकल्पना की है, जिसकी ओर हम मजबूती से बढ़ रहे हैं।