Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
seat selection indian airlines will then overcharging
Home Business हवाई सफर महंगा, पसंदीदा सीट चाहिए तो देना होगा ज्यादा किराया

हवाई सफर महंगा, पसंदीदा सीट चाहिए तो देना होगा ज्यादा किराया

0
हवाई सफर महंगा, पसंदीदा सीट चाहिए तो देना होगा ज्यादा किराया
seat selection indian airlines will then overcharging
seat selection indian airlines will then overcharging
seat selection indian airlines will then overcharging

नई दिल्ली। आप अपने परिवार के साथ या दोस्तों के पास वाली सीट पर बैठकर यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसा चुकाना होगा।

एयरलाइंस कंपनियां सीट सिलेक्शन फीस या फैमिली फीस के नाम से इनसे ज्यादा पैसे वसूलती रहीं हैं। लेकिन अब ये फीस भारत में इस साल से शुरू होने वाली है। मई में एयर इंडिया ने यह फीस लागू की थी इसके बाद अब जेट एयरवेज ने भी सीट सेलेक्शन फीस की शुरूआत कर दी है।

जेट एयरवेज ने ट्रैवल एजेंट्स को चिठ्ठी लिखी है। जिसके तहत घरेलू रूट पर विंडो सीट के लिए 450 रुपये अतिरिक्त देना होगा। वहीं जेट में एग्जिट के पास सीट के लिए 850 रुपये ज्यादा चार्ज किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में पसंदीदा सीट के लिए 600-3500 रुपये ज्यादा चुकाने होगें।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, एयरइंडिया में वर्तमान में, तीन लोगों के एक परिवार को मुंबई से लंदन की एकतरफा यात्रा में एक साथ बैठने के लिए 9,000 रुपए ज्यादा देने होते हैं। वहीं, जेट एयरवेज पर इसके लिए 4,500 रुपए देने होंगे। यदि आप आगे वाली सीटों को चुना है, तो यह फीस बढक़र 10,500 रुपए तक जा सकती है। यहां तक कि बीच वाली सीट के लिए भी ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा।

12 दिसंबर को इस संबध में सभी ट्रैवल एजेंट्स को सीट सिलेक्शन फीस का नया चार्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सीट सलेक्शन फीस के चार्ट में यात्रा की जगह और यात्रा के महीने और तारीख के हिसाब से अलग-अलग फीस रखी गई है।