जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसबीसी आरक्षण से वंचित राजस्थान के गुर्जर समुदाय ने सरकार से मांग की है कि उन्हें 50 प्रतिशत की सीमा के भीतर ही आरक्षण दिया जाए।
गुर्जर नेताओं और राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता में सरकार ने कहा कि वह गुर्जरों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सारे प्रयास किए जाएंगे।
उधर, गुर्जर नेताओं का कहना था कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण होने पर यह मामला हमेशा अटकता रहेगा इसलिए हमें 50 प्रतिशत की सीमा में ही पांच प्रतिशत अलग आरक्षण दिया जाए। इसके लिए ओबीसी में वर्गीकरण किया जा सकता है।
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि हमने सरकार को ओबीसी के अन्य नेताओं से बात करने को कहा है कि। इस पर सरकार ने 15 जनवरी तक का समय मांगा है।
हिम्म्त सिंह ने कहा कि हम 15 जनवरी तक इंतजार करेंगे। अगली वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।