Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्या आप पेट की चर्बी से परेशान हैं? जानें घर बैठे कैसे करें कम - Sabguru News
Home Health क्या आप पेट की चर्बी से परेशान हैं? जानें घर बैठे कैसे करें कम

क्या आप पेट की चर्बी से परेशान हैं? जानें घर बैठे कैसे करें कम

0
क्या आप पेट की चर्बी से परेशान हैं? जानें घर बैठे कैसे करें कम
charbi kam karna sabguru.com

charbi kam karna sabguru.com

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अपनी पेट की चर्बी को छुपाने के लिये आप क्या कुछ नहीं करते हैं ढीले-ढाले कपड़े पहनते हैं,हमेशा तनाव में रहते हैं। लेकिन आखिर आप किन-किन उपायों से अपनी पेट की चर्बी को छुपाते फिरेगे। अब समय आ गया है कि इस चीज़ से ना भागा जाए और इसका डट कर मुकाबला किया जाए।

सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती…

अब वजन बढ़ाना आसान है मगर जमे हुए चर्बी को पिघलना इतना आसान नहीं है पेट को कम करने के लिए व्यायाम करना पड़ता हो जो सब लोगो की बस की बात नहीं है।(VIDEO: क्या याद है आपको ये डायनासॉर नहीं याद तो एक बार याद कर लीजिये) घभ्रैये नहीं, यहाँ पर मोटापा घटाने के उपाय आप जानेंगे जिस में अधिक व्यायाम की ज़रूरत नहीं है|  इन मोटापा घटाने के घरेलू उपाय के द्वारा आप फिर से स्वस्थ और संतुलित शरीर पाएँगे

पेट कम करने के उपाय : Motapa Kam Karne Kepet ki charbi sabguru.com

मीठा न खाएं: सबसे पहले आपको अपने खाने पर कंट्रोल करना होगा और और कोई नही चिज जिसमे चीनी हो उसको अपने DIET MENU से हटाना होगा।(VIDEO: विराट कोहली के VIP शौक 600 रूपये प्रति लीटर पानी पीते है) किसी भी तरह की सॉफ्ट ड्रिंक, जूस पीना बंद करें। तेल, घी ना खाएं: अगर आप जल्दी से जल्दी पेट की चर्बी से निजात पाना चाहते हैं तो

किडनी में पथरी का घरेलू उपचार..! जरूर पढ़ें और दूसरों को…

तेल और घी से बनी कोई भी चीज खाना छोड़ दें। प्रोटीन लें अगर आप हमेसा के लिए अपनी कमर कम और वजन कम रखना चाहते हैं तो प्रोटीन को अपनी डाइट में शामिल कर लें।(VIDEO: चलती रेलगाड़ी पर चढ़ कर किया डांस इलेक्ट्रिक लाइन से बचा) आपको प्रोटीन निचे दिए गए food से मिल सकता हैं।

* मछली , मुर्गी , पनीर , चिकन , अंडे, राजमा

ग्रीन चाय: दिन में 2 -3 बार ग्रीन चाय पिए इससे पेट की चर्बी जल्द ख़त्म होती हैं।

गरमा गरम चाय पीने के ये हैं जहरीले नुकसान, पढ़ते ही…

सवेरे उठ के खाली पेट करेले का जूस पीना याने आप चर्बी को आसानी से पिघला सकते है।

पेट कम करने के घरेलू उपाय में एक श्रेष्ट उपाय है (VIDEO: 8 ऐसे फेमस सेलिब्रिटीज जिनकी कुछ समय पहले हुई मत्यु)की आप हर रोज भोजन के साथ कच्चे पपीता का सेवन करे कद्दूकस कर के खाए खाना खाने के बाद पक्का पपीता खाने से भी अत्यंत लाभ होता है।

दोपहर को भोजन करने के बदले कच्चे सब्जी जैसे की खीरा, टमाटर, प्याज और हरी पत्ते वाली सब्जी का कचुंबेर       खाए|

गेहू के आटे की रोटी ना खाए चने का आटा और जौ के आटे का इस्तेमाल करे।(VIDEO: कैमरे में कैद हुई ऐसी अजीब घटनाएँ) भारी भोजन करने के बदले आप सिर्फ़ हल्का और कम मात्रा में खाए दिन में 2 बार भारी भोजन से 4-5 बार थोड़ा-थोड़ा खाना बेहतर है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड :ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है। मांसाहारी लोग इसे मछली के   जरिए ले सकते हैं। मछलियों में यह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।(VIDEO: China को India की ताकत का अंदाजा लगाने में हुई चूक: European Parliament) इसके अलावा जो लोग शाकाहारी हैं वे अखरोट, पत्ता गोभी व फूल गोभी आदि का सेवन कर सकते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE