![yoga guru baba ramdev hits wrestling ring with olympian sushil](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/01/baba-ramdev.jpg)
हरिद्वार। हरिद्वार में बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि योगपीठ में उस समय काफी रोचक दृश्य उपस्थित हो गया जब अपने यहां आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती में स्वयं राम देव अखाड़े में उतर गए। उन्होंने सामने डटे पहलवान को शिकस्त देकर कुश्ती में भी अपनी महारत का प्रदर्शन किया।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि योगपीठ के 20वें स्थापना दिवस के उपलक्षय में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। परन्तु उस समय बड़ी रोचक स्थिति पेैदा हेा गई। जब वहां उपस्थित बाबा के अनुयायियों ने बाबा रामदेव को कुश्ती अखाडे में उतारने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया।
स्ूात्रों के अनुसार अनुयायियों की मांग और पहलवानों की चुनौती को स्वीकार करते हुए बाबा रामदेव ने अखाड़े में उतर कर न केवल कुश्ती के जौहर दिखाए। बल्कि अपने प्रतिद्विंदी पहलवान को दो बार पटखनी देकर वाहवाही बटोरी।
उनके दांव पेंच को देखकर महाबली सतपाल और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार भी बाबा की प्रशंसा करते दिखाई दिए। सुशील कुमार ने बाबा रामदेव को भारतीय खेलों खासकर कबड्डी व कुश्ती का ब्रांड एम्बेसडर तक घोषित कर दिया।