कार्बी आंग्लांग। असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंग्लांग के बोरलांगफर बाजार में अचानक लगी आग में लगभग 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गईं।
आगजनी की घटना शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को घटी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।
हादसे में 40 लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि बोरलांगफर बाजार में देर रात अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग आसपास की कुल 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन सूत्रों ने आशंका जताई है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।