Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
will only take just handbags Power Bank by Jet Airways
Home Business जेट एयरवेज का नया ऐलान, सिर्फ हैंडबैग में ही ले जा सकेंगे पावर बैंक

जेट एयरवेज का नया ऐलान, सिर्फ हैंडबैग में ही ले जा सकेंगे पावर बैंक

0
जेट एयरवेज का नया ऐलान, सिर्फ हैंडबैग में ही ले जा सकेंगे पावर बैंक
will only take just handbags Power Bank by Jet Airways
will only take just handbags Power Bank by Jet Airways
will only take just handbags Power Bank by Jet Airways

नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने कल से अपनी फ्लाइट्स की चेक इन बैगेज में पावर बैंक जैसे चार्जिंग उपकरण ले जाने पर रोक लगा दी है। जेट एयरवेज के मुताबिक यात्री अपने साथ रखने वाले बैग में ही पावर बैंक ले जा सकते हैं।

‘चेक-इन बैगेज’ में इसे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चेक-इन बैगेज से आशय एेसे बैग से है जिस तक संबंधित यात्री की यात्रा के दौरान पहुंच नहीं होती।

इसे सुरक्षा जांच के बाद यात्री से अलग रखा जाता है। हाल के समय में इलेक्ट्रानिक उपकरणों विशेषकर जिसमें लिथियम बैटरी होती है, को चेक-इन बैगेज में ले जाने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता जताई गई है।

जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए केवल पावर बैंक ‘हैंड बैग’ में ले जाने की अनुमति होगी। स्मार्टफोन की बढ़ती संख्या के साथ पावर बैंक का उपयोग बढ़ता जा रहा है। कई लोग अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।