नई दिल्ली। पहली जनवरी से अपने 10 स्टोशनों को पूरी तरह कैशलेस बनाने की योजना में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने थोड़ा फेर-बदल किया है।
इन स्टेशनों पर पेटीएम, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान के अलावा एक नकद काउंटर भी होगा जहां लोग नकद देकर कार्ड चार्ज करा सकेंगे। इन स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) की सुविधा भी होगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने 10 स्टेशनों को 1 जनवरी से पूरी तरह कैशलेस करने की घोषणा की थी। अपने इस फैसले में डीएमआरसी ने थोड़ा बदलाव किया है।
इन स्टेशन टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) और एक कैश कॉउन्टर की भी सुविधा होगी जहां यात्री नकद भुगतान कर सकेंगे। पेटीएम, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से तो भुगतान होगा ही।
डीएमआरसी के अनुसार पेटीएम के अलावा अन्य ई-वॉलेट के साथ भी मेट्रो साझा करेगी। इसके लिए 10 मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है।
इसके अंतर्गत रेड लाइन पर रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट, येलो लाइन पर एमजी रोड स्टेशन, मयूर विहार फेज-1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी पश्चिम, और ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर-15 और वायलेट लाइन पर नेहरू प्लेस और कैलाश कॉलोनी स्टेशन हैं।