जौनपुर। प्रदेश में ठण्ड और कोहरे के कारण जहां रेल यातायात पर विपरीत असर पड़ रहा है वहीं पटरियों के चटकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
जनपद के खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास रविवार को सुबह रेलवे ट्रैक में ऐसा ही बड़ा फ्रैक्चर देखा गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के तकनीकी स्टाॅफ ने तत्काल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। इस वजह से वाराणसी-फैजाबाद रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
इससे पहले दो ट्रेनें जम्मूतवी-सियालदह और लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस टूटे ट्रैक से ही गुजर गईं। खेतासराय रेलवे स्टेशन के प्वाइंट संख्या 59 पर रेलवे ट्रैक के फ्रैक्चर होने की सूचना रविवार सुबह मिली। इसके बाद इस रूट की रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर ही रोक दिया गया।
रेल पथ निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में आई टीम ने रेल ट्रैक को दुरूस्त किया। इसके बाद ट्रेनों को 10 किमी की गति से दो नंबर ट्रैक से निकाला गया। इस वजह से आधा दर्जन रेलगाड़ियां देर से रवाना हुईं।
दरअसल ठण्ड और कोहरा रेलवे के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। कोहरे के कारण जहां दर्जनों ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं और यात्री परेशान हैं, वहीं इस मौसम में पटरियों के फ्रैक्चर के मामलों ने भी रेलवे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।