नई दिल्ली। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने आधिकारिक तौर पर साल 2016 के शीर्ष 20 खिलाड़ियों की घोषणा की है, जिसमें चार भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की तरफ से साल 2016 में लाजवाब और शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 खिलाड़ियों को चुना गया है। सूची में पहले स्थान पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली हैं।
विराट कोहली ने पूरे साल अपने बल्ले का करिश्मा दिखाया है। कोहली ने एकदिवसीय, टी – ट्वेंटी और टेस्ट क्रिकेट सभी प्रारूपों में देश के लिए रन बनाए हैं। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी सर्वाधिक 655 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीतने में सफल रहे थे।
इंग्लैंड की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने इस वर्ष में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं उनको भी इस सूची में शामिल किया गया है।
आईसीसी द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने वाले भारत के ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन को लॉर्ड्स ने साल का सबसे बढ़िया गेंदबाज घोषित किया है, जबकि श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घरेलू श्रृंखला में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए विकेटों का अम्बार लगाया था, उनको भी शीर्ष 20 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।
लॉर्ड्स के शीर्ष 20 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, क्रिस वोक्स, कगिसो रबाड़ा, जो रूट, क्विंटन डी कॉक, मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स, मिस्बाह उल हक, डेविड वार्नर, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, यासिर शाह, मार्लोन सैम्युल्स, कुशाल मेंडिस, चेतेश्वर पुजारा, इमरान ताहिर और शाकिब अल हसन।