Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
5 free local flights for patients, people with special needs for 1 month
Home India City News सरकारी विमान से एक माह तक मुफ्त हो सकेगी यात्रा

सरकारी विमान से एक माह तक मुफ्त हो सकेगी यात्रा

0
सरकारी विमान से एक माह तक मुफ्त हो सकेगी यात्रा
5 free local flights for patients, people with special needs for 1 month
5 free local flights for patients, people with special needs for 1 month
5 free local flights for patients, people with special needs for 1 month

देहरादून। सचिव नागरिक उड्डयन डाॅ.आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय उड्डयन सुविधाओं के विकास एवं हवाई सेवाओं के व्यापक विस्तार के लिए राजकीय वायुयान से यात्रा एक माह के लिए निःशुल्क कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जन सामान्य में ख्याति और जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में असहाय, बीमार, वृद्ध पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों को विशेष परिस्थिति में राजकीय वायुयान से निःशुल्क हवाई सेवा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त हेतु हवाई सेवा, राज्य में जनपद देहरादून के जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से गौचर-जनपद चमोली, चिन्यालीसौड़-जनपद उत्तरकाशी एवं नैनीसैनी-जनपद पिथौरागढ हवाई पट्टियों से सप्ताह में प्रति दो दिन संचालित की जाएगी।

यह हवाई सेवा देहरादून के जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से मंगलवार एवं शुक्रवार को गौचर-जनपद चमोली, बुधवार एवं शनिवार को चिन्यालीसौड़-जनपद उत्तरकाशी और सोमवार एवं गुरूवार को नैनीसैनी-जनपद पिथौरागढ़ हवाई पट्टियों से संचालित की जाएगी।

निःशुल्क हवाई सेवा का लाभ लिए जाने हेतु असहाय, बीमार, वृद्ध पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों का चिन्हीकरण संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।