Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ONGC jobs fraud : 15 surat youths cheated for Rs 77.75 lakh
Home Gujarat Ahmedabad ओएनजीसी में नौकरियां दिलवाने के नाम पर 15 युवकों से 77.75 लाख रुपए ठगे

ओएनजीसी में नौकरियां दिलवाने के नाम पर 15 युवकों से 77.75 लाख रुपए ठगे

0
ओएनजीसी में नौकरियां दिलवाने के नाम पर 15 युवकों से 77.75 लाख रुपए ठगे
ONGC jobs fraud : 15 surat youths cheated for Rs 77.75 lakh
ONGC jobs fraud : 15 surat youths cheated for Rs 77.75 lakh
ONGC jobs fraud : 15 surat youths cheated for Rs 77.75 lakh

सूरत। हजीरा स्थित ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) में नौकरियां दिलवाने का झांसा देकर एक ठेकेदार पन्द्रह युवकों से 77 लाख 75 हजार रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गया। इस संबंध में इच्छापोर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मगदल्ला एलएण्डटी कॉलोनी के निकट समर्थपार्क निवासी नरेन्द्र गुप्ता ने मगदल्ला निवासी व्यापारी रोहित पटेल के जरिए 15 जनों के साथ ठगी की। ओएनजीसी में सल्फर की ठेकेदारी करने वाला नरेन्द्र 2015 में रोहित पटेल से मिला।

उसने रोहित को बताया कि ओएनजीसी में उसकी अच्छे संपर्क है तथा कई आलाधिकारियों से पहचान है। वह अपने संपर्कों के जरिए लोगों को नौकरियां दिलवा सकता है। लेकिन अधिकारियों को खुश करने के लिए कुछ देना भी पड़ेगा।

रोहित ने इस बारे में अपने परिचितों और कुछ बेरोजगार युवकों से बात की जो ओएनजीसी में नौकरी करना चाहते थे। अलग अलग पदों के लिए तय की गई अलग अलग राशी के हिसाब से पन्द्रह जनों के 77 लाख 75 हजार रुपए सितंबर 2015 में नरेन्द्र को दिए।

नरेन्द्र ने कुछ ही समय उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर दिलवाने का भरोसा दिलाया। लेकिन एक भी युवक को नौकरी नहीं मिली। कुछ समय तक तो वह बहाने बना बना कर टालता रहा और फिर फरार हो गया। इस पर रोहित ने इच्छापोर पुलिस थाने में उसके खिलाफ लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात मामला दर्ज किया।