भरतपुर। भरतपुर के जिले के बयाना कस्बे के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार को एक व्यवसायिक भूखंड के विवाद को लेकर दो पक्षों संघर्ष हो गया। इसमें महिला सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।
झगडे मे घायल लोगों को बयाना राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से एक महिला सहित दो लोगों की स्थिति गंभीर होने पर भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। शेष का उपचार बयाना के अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को शांतिभंग के तहत हिरासत में लिया है।
भूखंड को लेकर सोमवार को हुए विवाद में गांधी चौक क्षेत्र निवासी कृष्णकुमार, रामकली, कन्हैया, बलराम कोली, विशाल, भोजाराम, छैलबिहारी सोनी, राजू शकुंतला, जया, ओमप्रकाश व नीलम कोली आदि को चोटें आई जिनमें ओमप्रकाश और नीलम की हालत गंभीर होने पर गहन उपचार के लिए भरतपुर रैफर किया है।