साल 2016 के ख़त्म होते ही कई स्मार्टफोन में व्हाट्सएप भी बंद हो जाएगा। 1 जनवरी 2017 से कुछ एंड्राइड, iphone, विंडोज़, और कुछ दूसरे फ़ोन यूज़र्स व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
मिली जानकारी में व्हाट्सएप की एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबित, व्हाट्सएप कंपनी ने अपने एप में कुछ न्यू फीचर जोड़े हैं जो कुछ पुराने स्मार्ट फ़ोन में सपोर्ट नहीं करेंगे और व्हाट्सएप नहीं चलेगा। जिसकी वजह से पुराने स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए ये दुखदायी खबर हैं।
इस लिस्ट में 31 दिसम्बर के बाद 2009 में लॉन्च हुए सेकंड जनरेशन iphone, iphone 4, 4s, और 5 में व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा और सपोर्ट नहीं करेगा। इसके साथ ही एंड्राइड 2 और 2.1 या 2.2 version वाले एंड्राइड फ़ोन पर भी व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा और सपोर्ट नहीं करेगा। वही 31 दिसम्बर के बाद NOKIA S60 में भी व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा|
आपके बजट में हे ये नया 4g SMARTPHONE! देखें CLICK HEAR