नई दिल्ली। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में अमरीकी महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य का तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कड़ी जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए चार लोगों में एक टूरिस्ट गाइड भी है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले यह अमरीकी महिला अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने आई थी। वह कनॉट प्लेस के एक फाइव स्टार होटल में रुकी थी जहां टूरिस्ट गाइड सहित पांच लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया।
बाद में महिला ने अपने वकील दोस्त को जानकारी दी और फिर अमरीकी दूतावास को सूचित किया गया। अमरीकी दूतावास ने पुलिस के आला अधिकारी से बात की और उसके बाद महिला ने भी ईमेल से पुलिस को शिकायत की।
पीड़ित महिला से कुछ समाचार चैनलों ने भी बात की थी जिसमें उसने कहा था कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद एलजी से बात की जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसने तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए जांच पूरी की और अंततः चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।