मुंबई। रिलीज के पहले हफ्ते में ही सौ करोड़ के क्लब में एंट्री लेकर धाकड़ शुरुआत करने वाली आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए चौथा दिन भी सफलता का पैगाम लेकर आया।
सोमवार को इस फिल्म ने देश भर में 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया और अब तक ये फिल्म चार दिनों में 132 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके बॉक्स-ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है।
फिल्मी कारोबार के जानकार मानते हैं कि अगर देश में नोटबंदी का असर न होता और सिंगल थिएटर अपनी रौनक में होते, तो ये फिल्म और ज्यादा कारोबार करती।
नोटबंदी के चलते दंगल का कारोबार बीस प्रतिशत घटा है, लेकिन महानगरों के मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की लंबी लाइनों और मीडिया में फिल्म को लेकर सकारात्मक माहौल ने दंगल के लिए कामयाबी के रास्ते खोल दिए।
कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि फिल्म का 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना तय है, लेकिन देखना ये होगा कि ऐसा कब तक होगा। कुछ लोगों का मानना है कि दस दिन में, यानी अगले हफ्ते के बाद दंगल ये आंकड़ा पार कर सकती है।