नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों के आमने-सामने आने के बाद डीजीसीए ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दूसरी ओर, विमानन कंपनी इंडिगो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मानक संचालन नियमों का पालन किया जा रहा था। आदेश मिलने पर इंजन बंद कर दिया गया और इसकी सूचना एटीसी को दी गई।
घटना के बाद स्पाइसजेट ने भी अपनी सफाई देते हुए कहा कि किसी भी मायने में यात्रियों, क्रू और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया। सभी संबंधित अथॉरिटीज को सूचना दी गई है।
बताते चलें कि मंगलवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमान (इंडिगो और स्पाइसजेट) आमने-सामने आ गए थे, जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
https://www.sabguru.com/jet-airways-flight-goa-mumbai-skids-off-runway-passengers-safe/