मुंबई। बैंकों में 31 मार्च, 2016 तक जमा का ज्यादातर हिस्सा परिवारों की बचत का था। रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को यह जानकारी दी। बैंकों के पास जमा का 61.5 फीसदी परिवारों का था। इसके बाद सरकारी क्षेत्र का नंबर आता है। कुल जमा में सरकारी क्षेत्र का हिस्सा 12.8 फीसदी है।
वहीं निजी कॉरपोरेट क्षेत्र 10.8 फीसदी के योगदान के साथ तीसरे नंबर पर है। 31 मार्च, 2016 तक बैंकों के पास कुल जमा 98,41,290 करोड़ रुपये थी। मार्च, 2015 में यह आंकड़ा 89,72,710 करोड़ रुपये था।
रिजर्व बैंक ने कहा कि 63.8 फीसदी जमा मियादी जमा के रूप में था। वहीं चालू और बचत खातों की जमा का हिस्सा एक साल पहले के 34.9 फीसदी से बढ़कर 36.2 फीसदी हो गया। कुल जमा का आधे से अधिक यानी 51.5 फीसदी महानगर की शाखाओं ने जुटाया। वहीं शहरी शाखाओं का हिस्सा 22.8 फीसदी तथा अर्धशहरी शाखाओं का हिस्सा 15.4 फीसदी रहा।