नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण सोने में चार दिनों से जारी गिरावट थम गई तथा राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 11 माह के निम्न स्तर से उबरता हुआ 475 रुपये की तेजी के साथ 28,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
औद्योगिक इकाइयों की उठान बढ़ने के कारण चांदी भी 550 रुपये की तेजी के साथ 39,150 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार सोने को वैश्विक बाजार में मजबूती के संकेत और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से मजबूत समर्थन मिला।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,138.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गयी है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 475-475 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,025 रुपये 27,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। विगत चार दिन में सोना 400 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,000 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।
चांदी तैयार 550 रुपये की तेजी के साथ 39,150 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 655 रुपये की तेजी के साथ 39,120 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे।