मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों में गीत-संगीत हमेशा से एक अहम हिस्सा रहा है और फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कामयाबियों में एक महत्वपूर्ण रोल निभाता रहा है। इस डिजीटल दौर की तेजी में बॉलीवुड के संगीत का चेहरा भी लगातार बदलता जा रहा है।
पहले एक फिल्म में सामान्य तौर पर एक गीतकार और एक ही संगीतकार की टीम हुआ करती थी। अब फिल्मों में गीतकारों से लेकर संगीतकारों की लाइन लगी होती है। फिर भी ये भीड़ संगीत का स्तर सुधारने में सफल नहीं।
कहा जाता है कि जहां एक ओर, गाना सुनने वालों की गिनती बढ़ी है, वहीं संगीत की बिक्री लगभग शून्य पंहुच चुकी है। ऑनलाइन फिल्मों के गानों के डाउनलोड के इस प्रचलन ने ही अब फिल्मों के संगीत की कामयाबी का पैमाना तय करना शुरु किया है।
वर्ष 2016 में फिल्मों के संगीत की कामयाबी को देखा जाए, तो दिग्गज संगीतकारों में इस बार विशाल-शेखर और प्रीतम सबसे आगे रहे, तो नई पीढ़ी के संगीतकारों में अमाल मलिक और अंकित तिवारी की फिल्मों को बड़ी कामयाबी मिली।
ये साल इसलिए भी याद किया जाएगा कि एआर रहमान का संगीत इस बार बेदम रहा। उनकी एकमात्र रिलीज फिल्म आशुतोष गोवारिकर की मोहनजो दारो रही, जिसका संगीत भी फिल्म की तरह डाउन रहा। हाल ही के सालों में ये रहमान के संगीत की बड़ी विफलता मानी जा रही है।
संगीत की सफलता को आगे बढ़ाकर देखें, तो ये साल प्रीतम और विशाल-शेखर की संगीतकार जोड़ी के लिए खासी कामयाबी लेकर आया। प्रीतम ने करण जौहर की ए दिल है मुश्किल और हाल ही में दंगल के गानों से एक बार फिर अपना सिक्का जमाया, तो दूसरी ओर विशाल-शेखर की जोड़ी भी पीछे नहीं रही।
इस जोड़ी को यशराज में बनी फिल्मों में बड़ी कामयाबी मिली। आदित्य चोपड़ा की बेफिक्रे, मनीष शर्मा की फैन और अली अब्बास जाफर की सुल्तान फिल्मों में उनके गानों की धूम रही। इन फिल्मों के सभी गाने साल के टॉप 10 रहे गानों के चार्ट में जगह बनाने में सफल रहे।
इनके अलावा अमित त्रिवेदी को डियर जिंदगी में कामयाबी मिली, तो उड़ता पंजाब और फितूर में उनका असर कम रहा। नई पीढ़ी के कामयाब रहे संगीतकारों में अमाल मलिक और अंकित तिवारी आगे रहे। अमाल मलिक ने एक दर्जन फिल्मों में म्यूजिक दिया।
उनकी फिल्मों में कपूर एंड संस, सनम रे, एयरलिफ्ट, बागी, अजहर, सरबजीत, बार-बार देखो, एमएस धोनी फिल्मों के गानों को पसंद किया गया। बार-बार देखो का काला चश्मा.. साल के टॉप गानों के चार्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा।
पहले गायक के तौर पर कामयाबी पाने के बाद संगीत की दुनिया में उतरे अंकित तिवारी ने आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया। एयरलिफ्ट, बागी, रुस्तम और तुम बिन-2 के गानों में उनको कामयाबी मिली।
इनके अलावा मिथुन और जीत गांगुली, मीत ब्रदर्स, शारिब बंधुओं के लिए भी साल अच्छा रहा। पॉप सिंगर बादशाह के लिए बतौर संगीतकार भी साल अच्छा रहा।
इस साल पीछे रहे संगीतकार दिग्गजों में एआर रहमान के साथ शंकर एहसान लाय, विशाल भारद्वाज, साजिद-वाजिद, शांतनु मोईत्रा, सलीम सुलेमान और स्वनाम धन्य हिमेश रेशमिया रहे। हिमेश की दो फिल्में आईं, जिनमें सनम तेरी कसम का गाना खींच मेरी फोटो सफल रहा।
दूसरी फिल्म तेरा सुरुर में वे खुद हीरो थे। साल 2016 के सफल गीतकारों की बात करें, तो कुमार, मनोज मुतांशिर और अमिताभ भट्टाचार्य का दबदबा रहा।
जावेद अख्तर, समीर, स्वानंद किरकिरे, प्रसुन्न जोशी, गुलजार के लिए साल बहुत अच्छा नहीं रहा। पहले कामयाबी की बात करें, तो अमिताभ भट्टाचार्य ने हाल ही में आई आमिर खान की दंगल के अलावा ए दिल है मुश्किल की संगीतमय कामयाबी में जगह बनाई।
बेफिक्रे के लिए जयदीप सेन के गानों के बोल अच्छे रहे। लेकिन कुमार और मनोज मुतांशिर जैसे गीतकारों के बीच ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में गाने लिखने की होड़ लगी रही। दोनों के नाम पूरे साल में 15-16 फिल्मों के नाम जुड़े।
इसे कम बड़ी कामयाबी नहीं कहा जा सकता। इनके अलावा शब्बीर अहमद, रश्मि विराग, मनोज यादव, वरुण ग्रोवर और संजीव चतुर्वेदी के नाम भी चर्चा में रहे। इरशाद कामिल, संदीपनाथ के लिए साल बहुत अच्छा नहीं रहा।
प्रमुख गीतकार एक नजर में
अमिताभ भट्टाचार्य मनोज मुतांशिर कुमार जयदीप सेन समीर शब्बीर अहमद रश्मि विराग वरुण ग्रोवर संजीव चतुर्वेदी इरशाद कामिल
प्रमुख संगीतकार एक नजर में
प्रीतम विशाल-शेखर अमित त्रिवेदी अमाल मलिक अंकित तिवारी जीत गांगुली मिथुन हिमेश रेशमिया शंकर एहसान लाय एआर रहमान
संगीतकारों के लिए साल
प्रीतम- अजहर, ढिशूम, ऐ दिल है मुश्किल, दंगल विशाल-शेखर- फैंन, सुलतान, अकीरा, बैंजो, बेफिक्रे अमित त्रिवेदी- फितूर, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी अंकित तिवारी- एयरलिफ्ट, राकी हैंडसम, बागी, दो लफ्जों की कहानी, जुनुनियत, रुस्तम, तुम बिन-2 अमाल मलिक- एयरलिफ्ट, मस्तीजादे, सनम रे, कपूर एंड संस, बागी, अजहर, सर्बजीत, दो लफ्जों की कहानी, जुनुनियत, बार-बार देखो, एमएस धोनी, फोर्स-2 मिथुन- सनम रे, की एंड का, शिवाय, वजह तुम हो जीत गांगुली- सनम रे, सरबजीत, रुस्तम, राज रुबोट मीत ब्रदर्स- मस्तीजादे, की एंड का, बागी, जुनुनियत, वजह तुम हो शारिब-तोशी- 1920-लंदन, हाउसफुल 3, ग्रेट ग्रैंड मस्ती बादशाह- कपूर एंड संस, बार बार देखो सचिन-जिगर- ए फ्लाइंग जट्ट शंकर, एहसान, लॉय- घायल वंस अगेन, मिर्जियां, राक आन 2 हिमेश रेशमिया- सनम तेरी कसम, तेरा सुरुर आनंद राज आनंद- मस्तीजादे, सलीम-सुलेमान- जय गंगाजल राम संपत- तेरे बिन लादेन डैड एंड अलाइव, रमन राघव 2.0 इल्या राजा- की एंड का शांतनु मोईत्रा- वजीर, पिंक साजिद-वाजिद- क्या कूल हैं हम 3, फ्रिके अली विशाल भारद्वाज- मदारी ए आर रहमान- मोहनजो दारो संतोष नारायणन- साला खड़ूस विशाल खुराना- नीरजा करण कुलकर्णी- अलीगढ़ सनी बावरा, इंदर बावरा- राकी हैंडसम, मदारी मिका सिंह- हाउसफुल-3 सोहेल सेन- हाउसफुल-3, हैप्पी भाग जाएगी क्लिंटन सीरिजो- टेन, कहानी-2 संजीव दर्शन-ग्रेट ग्रैंड मस्ती राघव संचार- रुस्तम बिलाल सईद- बार बार देखो जसलीन कौर रॉयल- बार बार देखो संगीत हल्दीपुर- राज रोबूट सिद्धार्थ हल्दीपुर- राज रोबूट गौरव रोशिन- फोर्स-2, वजह तुम हो अभिजीत वघानी- वजह तुम हो बॉक्स-5 गीतकारों के लिए साल अमिताभ भट्टाचार्य- घायल वंस अगेन, की एंड का, टेन, बैंजो, ए दिल है मुश्किल, कहानी 2, दंगल मनोज मुंतशिर- वजीर, मस्तीजादे, सनम रे, जय गंगाजल, कपूर एंड संस, राकी हैंडसम, दो लफ्जों की कहानी, उड़ता पंजाब, जुनुनियत, ढिशूम, रुस्तम, अकीरा, एमएस धोनी, तुम बिन 2, वजह तुम हो कुमार- एयरलिफ्ट, मस्तीजादे, सनम रे, कपूर एंड संस, राकी हैंडसम, की एंड का, बागी, अजहर, दो लफ्जों की कहानी, उड़ता पंजाब, जुनुनियत, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, ढिशूम, बार बार देखो, पिंक, फोर्स 2, वजह तुम हो शब्बीर अहमद- सनम तेरी कसम, आपका सुरुर, दो लफ्जों की कहानी, फ्रिके अली रश्मि विराग- सनम रे, अजहर, सर्बजीत, जुनुनियत, राज रुबोट, फोर्स 2 मनोज यादव- सनम रे, अजहर, हाउसफुल 3, दो लफ्जों की कहानी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती वरुण ग्रोवर- फैन, रमन राघव 2.0 संजीव चतुर्वेदी- बागी, हाउसफुल 3 इरशाद कामिल- सुल्तान, मदारी गुलजार- मिर्जियां जावेद अख्तर- मोहनजो दारो, राक आन 2 समीर- सनम तेरी कसम, आपका सुरुर, हाउसफुल 3, ग्रेट ग्रैंड मस्ती प्रसुन्न जोशी- नीरजा स्वानंद किरकिरे- वजीर, साला खड़ूस, फितूर कौसर मुनीर- डियर जिंदगी जयदीप सेन- बेफिक्रे दानिश साबरी- क्या कूल हैं हम, हाउसफुल 3, फ्रिके अली इरफान कमल- क्या कूल हैं हम इक्का सिंह- सनम रे मुन्ना धीमान- तेरे बिन लादेन डैड और अलाइव अभिरुचि चांद- कपूर एंड संस डा. देवेंद्र काफिर- कपूर एंड संस सागर लाहौरी- राकी हैंडसम सचिन पाठक- राकी हैंडसम सईद कादरी- की एंड का अभनेंद्र कुमार उपाध्याय- बागी कलीम शेख- 1920 लंदन प्रशांत इंगोले- 1920 लंदन अजीम शिराजी- 1920 लंदन अराफात महमूद-सर्बजीत तुराज- सरबजीत ममता शर्मा- हाउसफुल-3 संदीपनाथ- दो लफ्जों की कहानी मुदस्सर अजीज- हैप्पी भाग जाएगी मयुर पुरी- ए फ्लाइंग जट्ट प्रिया पांचाल- ए फ्लाइंग जट्ट आदित्य शर्मा- बार-बार देखो अमरिक सिंह- बार-बार देखो कुमार मुनीर- राज रीबोट मिथुन- शिवाय शकील आजमी- तुम बिन-2 बॉक्स-6 (टॉप 10 गानें) दंगल- बापू तू हानिकारक है, सुल्तान- बेबी को बेस पसंद है, बेफिक्रे- उड़े दिल बेफिक्रे, फैन- मैं जबरा फैन, ए दिल है मुश्किल- बुल्लेयां, डियर जिंदगी- ए जिंदगी गले लगा ले, बार-बार देखो- काला चश्मा, ए फ्लाइंग जट्ट- बीट पे बूटी, सनम तेरी कसम- खींच मेरी फोटू, साला खड़ूस- मैं झल्ली पटाखा..।