सिरोही। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज,संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्घारा मौके पर जाकर जो समस्याएं अधिकारियों को अवगत कराई जाती है, उसका निस्तारण शीघ्र करें , इसमें कौताही न बरती जाए । उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जन प्रतिनिधियों को जानकारी देकर उनका सहयोग लेते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें। वे सोमवार को जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियो की विभागीय समीक्षात्मक बैठक में निर्देश दे रहें थे। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि जिले के हर क्षेत्र की छोटी-मोटी समस्याओं से अवगत होते है , इसलिए उनके द्घारा बताई गई समस्याओं को समाधान करने में कौताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जन हित के कार्यो को प्राथमिकता देवें। उन्होंने बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की जानकारी लेकर अवधिपार प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उपखंड स्तरीय अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठकों में दर्ज परिवादों की न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यत करते हुए निर्देश दिए कि सतर्कता समिति की बैठकों का व्यापक प्रसार-प्रचार किया जाकर जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए एवं प्राप्त परिवादों को दर्ज कर समय पर निस्तारण करें।
बैठक में बत्तीसा नाला परियोजना , भैसासिंह परियोजना, सिरोही में कृषि मंडी, जेकेपूरम पर आरोबी निर्माण कार्य , आबू पर्वत व सिरोही में सिवरेज कार्य की प्रगति व अन्य कार्य इत्यादि पर चर्चा कर इन परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों की प्रगति पर चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेशन, पुस्तैनी पट्टे जारी करने, रास्ता खुलवाने संबंधी प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर आम जन को राहत प्रदान करावें। राज्य स्तर पर लम्बित प्रकरणों पर चर्चा कर निर्देश दिए गए कि संबंधित विभागाध्यक्ष को पत्र लिखे जाकर अवगत कराया जावे ताकि प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके।
जिन राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेशन नहीं है, उनमें विद्युत कनेशन की पत्रावलिया आगामी 15 दिवस में विद्युत विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए गए । प्रभारी मंत्री ने पंचायतीराज योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर मनरेगा अन्तर्गत व्यितगत लाभार्थियों व कन्वर्जन के कार्यो की प्रगति बढाने के निर्देश दिए।
गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी ने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियानन्तर्गत निर्मित शौचालयों के बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार करें ।
प्रचार के अभाव में पात्र व्यितयों को योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है,जिससे वे लाभांवित नहीं हो पाते है। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविरों में ग्राम पंचायत से लाभांवित होने वाले पात्र व्यितयों की सूचि प्राप्त कर लाभांवित किया जाए। जिले में स्वीकृत महत्वपूर्ण परियोजनाओं की क्रियान्विति शीघ्र करने के निर्देश दिए ताकि आमजन लाभांवित हो सके।
प्रभारी सचिव कुलदीप राका ने विभागवार प्रगति, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री द्घारा जारी निर्देशों की समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलटर अभिमन्यु कुमार ने जिले की जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति से अवगत कराया।
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने विद्यालयों में विद्युत कनेशन में आने वाली समस्या की जानकारी देकर बताया कि डिमांड नोट अधिक आने से विद्युत कनेशनों की पत्रावलिया तैयार नहीं हो पा रही है। रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने मंडार में पेयजल की किल्लत , पिंडवाडा -आबू विधायक समाराम गरासिया ने अपने क्षेत्र की समस्या व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी ने छात्रों की छात्रवृति प्राप्त होने में आ रही समस्या , भाजपा के जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में आ रही समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
बैठक में यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी , आबू नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थ्रिगर, नगरपरिषद सिरोही सभापति ताराराम माली, सुरेश सरगवंशी, दिलीप मांडाणी, भंवरलाल मेघवाल इत्यादीगण ने अपने -अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी, अतिरित जिला कलटर जवाहर चौधरी, अतिरित पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियगण उपस्थित थे।