अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में साल 2008 से 2016 के पूर्व छात्रों की एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। उन्होंने अपने उदबोधन में विद्यालय की प्रगति तथा यहां से शिक्षा प्राप्त छात्रों की अपने कार्यक्षेत्र में सफलता के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि पदों पर ही नहीं अपितु बैंक, बहुराष्ट्रीय कम्पनियां, शिक्षा-संगीत, साहित्य, व्यापार आदि क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता प्रदर्शित कर रहे हैं। कुछ छात्र विदेशों में अपनी सफलता का परचम फहरा चुके हैं।
इस अवसर पर छात्रों ने भी आपसी परिचर्चा करते हुए अपनी उन्नति और सफलता पाने के लिए किए गए परिश्रम के बारे में बताया।
इस मौके पर नितिन मनकानी, चन्दन रतनु और करण विष्णु ने नृत्य प्रस्तुति दी तो करण विष्णु की प्रस्तुति ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया।
एल्यूमिनी मीट के हर साल सुचारू रूप से आयोजन के लिए ’एल्यूमिनी कमेटी’ का गठन किया गया। कमेटी में अध्यक्ष शुभम सोनी (सत्र 2010), उपाध्यक्ष सुश्री अनीता गुरनानी (सत्र 2009), सचिव अजीत जैन (सत्र 2011), वित्तीय सचिव दिव्या पंजाबी (सत्र 2012), जनसम्पर्क अधिकारी नवनीत पाराशर (सत्र-2013) को चुना गया।
कार्यक्रम के अंत में सत्र 2014 की छात्रा दिव्या पंजाबी ने अपने सभी सहपाठियों और शिक्षकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक प्रभारी ज्योति गोयल के नेतृत्व में हुआ। मंच संचालन गौरव मौर और श्रुति शर्मा ने किया।
विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य अजय कुमार ठाकुर और किरन ठाकुर ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाध्यापिका रीना करना ने कहा कि विद्यालय के इन भूतपूर्व विद्यार्थियो से मिलकर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।
प्राचार्य एचके सोनी ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता देख यह कहा जा सकता है कि देश का निर्माण विद्यार्थियों से होता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।