सत्यजित रे की फिल्म “पथेर पांचाली” और देव आनंद की “गाइड” साहित्यक कृतियों पर बनी फिल्मों के उदाहरण हैं। इस पांच दिवसीय साहित्योत्सव के मेजबान जाने-माने नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड होंगे। इस दौरान लेखक-गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा और अभिनेत्री शबाना आजमी काव्य, कविताओं, फिल्मों और आत्मकथाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह अपनी आत्मकथा “एंड देन वन डे” पर कर्नाड के साथ चर्चा करेंगे। वहीदा रहमान उनकी जीवनी की लेखिका एवं फिल्म इतिहासकार नसरीन मुन्नी कबीर और लेखिका एवं पौराणिक कथाओं की जानकार अर्शिया सत्तार के साथ बातचीत करेंगी।
प्रसून जोशी कवि और संगीत के जानकार यतिंद्र मिश्रा के साथ लोकप्रिय काव्य, संगीत, पटकथा, विज्ञापन की भारतीय परंपरा और बॉलीवुड एवं शब्दों के रहस्यमयी जीवन पर विचार-विमर्श करेंगे।