नागौर/जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के साथ करीब 15 माह पूर्व फरार हुए बदमाश श्रीवल्लभ को डीडवाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
श्रीवल्लभ पर राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए का इनाम घोषित है और वह आनन्दपाल सिंह के साथ अनेक मामलों में वांछित है।
नागौर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि श्रीवल्लभ के दो दिन पूर्व जसवंतगढ़ क्षेत्र में आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान वृताधिकारी जब्बरसिंह की टीम को जसवंतगढ़ के पास एक संदिग्ध की सूचना मिली, जिस पर पुलिस उसके पास पहुंची तो पुलिस को देखते हुए श्रीवल्लभ भागने लगा, जिस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद उसे पूछताछ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने एसओजी को सूचित कर दिया। उन्होंने बताया की श्रीवल्लभ आनन्दपाल सिंह का खास गुर्गों में माना जाता है।
4 सितम्बर 2015 को परबतसर के पास गांगवा गांव से आनन्दपाल के साथ फरार होने के बाद कई दिन श्रीवल्लभ आनन्दपाल के साथ ही रहा। इस दौरान उन्होंने कुछ दिन राजस्थान में बिताए, वहीं अधिकांश समय हरियाणा, यूपी, गुजरात में बिताए।
हरियाणा व यूपी में श्रीवल्लभ आनन्दपाल के साथ ही रहा। आनन्दपाल सिंह के साथ कई संगीन अपराधों में साथ देने के कारण राज्य सरकार ने उस पर 1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा है