Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
after begum jaan, srijit mukherjee working on more hindi films
Home Entertainment Bollywood ‘बेगम जान’ के बाद हिन्दी फिल्मों पर काम कर रहे श्रीजीत मुखर्जी

‘बेगम जान’ के बाद हिन्दी फिल्मों पर काम कर रहे श्रीजीत मुखर्जी

0
‘बेगम जान’ के बाद हिन्दी फिल्मों पर काम कर रहे श्रीजीत मुखर्जी
after begum jaan, srijit mukherjee working on more hindi films
after begum jaan, srijit mukherjee working on more hindi films
after begum jaan, srijit mukherjee working on more hindi films

कोलकाता। फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान को पूरा करने के बाद बंगाली फिल्में ‘हेमलोक सोसाइटी और ‘चतुष्कोण के हिंदी रिमेक पर काम कर रहे हैं।

श्रीजीत की ये दोनों फिल्में बंगाली फिल्म उद्योग में मील का पत्थर बन गई थी। इन फिल्मों को आलाचकों की सराहना के साथ ही साथ दर्शकों की प्रशंसा भी मिली।

श्रीजीत ने बताया ‘हेमलोक सोसाइटी’ पहले मराठी में बन चुकी है और अब वह इसकी पटकथा हिन्दी में लिख रहे हैं।उन्होंने बताया कि चतुष्कोण का भी हिंदी रिमेक बनेगा और मैं जल्द ही इसकी स्क्रिप्ट लिखना शुरू करूंगा। हिन्दी में यह फिल्म बंगाली से अलग होगी।

फिल्म निर्माता की योजना 19वीं शताब्दी के बंगाली मंच की नाटी बिनोदिनी पर भी फिल्म बनाने की है। ‘बेगम जान’ का निर्माण महेश और मुकेश भट्ट ने किया है। यह बंगाली फिल्म ‘राजकाहिनी’ का रिमेक है।