Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
truck driver dead who consumed poison against demonetisation
Home Rajasthan Bikaner बीकानेर : नोटबंदी के खिलाफ जहर खाने वाले ट्रक ड्राइवर का दम टूटा

बीकानेर : नोटबंदी के खिलाफ जहर खाने वाले ट्रक ड्राइवर का दम टूटा

0
बीकानेर : नोटबंदी के खिलाफ जहर खाने वाले ट्रक ड्राइवर का दम टूटा

truck driver dead who consumed poison against demonetisationबीकानेर। नोटबंदी के विरोध में नाल रोड हाइवे पर ट्रक को रोककर जहर खाने वाले ट्रक चालक ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार तेजरासर निवासी गोपाल पुत्र देबुराम भार्गव गुजरात से टाइल्स भरकर पंजाब की ओर जा रहा था।
11 दिसम्बर को भार्गव ने करमीसर चौराहे के पास ट्रक बीच में खड़ा कर पर्चे व पुराने 500-1000 के नोट रोड पर फैंके और जहर पी लिया।

घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हॉस्पीटल में भर्ती कराया। 17 दिन बाद बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे में एक की मौत

संभाग मुख्यालय के जैसलमेर रोड पर बुधवार अलसुबह एक मिनी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह जने गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह साढ़े छह बजे हुआ।

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मिनी बस को चपेट में ले लिया। बस श्रीकोलायत की तरफ जा रही थी। टक्कर काफी तेज थी जिस कारण बस का एक तरफ हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में सवार आरके सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटा कर आवागमन सुचारू करवाया। शव को पीबीएम की मोर्चुरी में रखवाया है।