जयपुर। राज्य सरकार ने जिला स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए हैं।
बीस मंत्रियों को उनके गृह जिले में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी है जबकि नौ मंत्रियों को गृह जिले में ध्वजारोहण का मौका नहीं मिलेगा। जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ध्वजारोहण करेंगे तथा गुलाबचंद कटारिया गृह जिले उदयपुर में ध्वजारोहण करेंगे। करौली और झालावाड़ में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार जोधपुर में होगा। इसके अलावा नंदलाल मीणा प्रतापगढ़, राजेंद्र राठौड़ चूरू, डॉ. प्रभुलाल सैनी बारां, गजेंद्र सिंह खींवसर कोटा,युनूस खान नागौर, सुरेंद्र गोयल पाली, राजपाल सिंह टोंक, डॉ. रामप्रताप हनुमानगढ़, किरण माहेश्वरी राजसमंद, हेमसिंह भडाना अलवर में ध्वजारोहण करेंगे।
इस बार अजय सिंह कीलक बीकानेर, बाबूलाल वर्मा बूंदी, डॉ. अरुण चतुर्वेदी दौसा, श्रीचंद कृपलानी चित्तौड़गढ, डॉ. जसवंत यादव धौलपुर, अमराराम बाड़मेर, कृष्णेंद्र कौर दीपा भरतपुर, वासुदेव देवनानी अजमेर, राजकुमार रिणवा झुंझुनू में ध्वज फहराएंगे।
अजमेर से विधायक एवं मंत्री अनिता भदेल सवाईमाधोपुर, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी श्रीगंगानगर, ओटाराम देवासी सिरोही, पुष्पेंद्र सिंह जालौर, धनसिंह रावत बांसवाड़ा, बंशीधर बाजिया सीकर, सुशील कटारा डूंगरपुर, कमसा मेघवाल जैसलमेर व कालूलाल गुर्जर भीलवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे।