नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद के लिए 1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बैजल के नाम को अपनी मंजूरी दे दी। समझा जाता है कि इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।
इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से नजीब जंग का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अनिल बैजल का स्वागत किया है।
वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने अनिल बैजल को एक कुशल प्रशासक बताते हुए ट्वीट कर कहा है कि केन्द्र में रहते हुए उन्होंने शहरी विकास राज्यमंत्री के सचिव रूप में उनका कार्य देखा है। उन्हें आशा है कि वह अपने व्यवहार में निष्पक्ष रहेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि अनिल बैजल जल्द ही कार्यभार संभालने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट जारी करेंगे।
2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं। इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले अजित डोवाल भी इसके सदस्य रह चुके हैं। इससे पहले बैजल का नाम तब सुर्खियों में तब आया था जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाने की बात चली थी।
बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अनिल बैजल दिल्ली विकास प्रधिकरण के उप सचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। वह एयर इंडिया के सीएमडी और प्रसार भारती के सीइओ पद पर भी रह चुके हैं।