Bangladesh failed terrorist attack on a New Year
ढाका। बांग्लादेश में प्रतिबंधित जेएमबी के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी कर नववर्ष की पूर्व संध्या पर किए जाने वाले एक बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने बुधवार (28 दिसंबर) को बताया कि इन लोगों को बंदूकों और 30 किलोग्राम विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) ने एक बयान में बताया कि जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांच संदिग्धों सदस्यों को मीरपुर इलाके के दारूस सलाम इलाके से एक छापेमारी के दौरान बीती रात गिरफ्तार किया गया।
डीएमपी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हमने खुफिया सूचनाओं के आधार पर छापा मारा और जेएमबी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।’ प्रवक्ता ने बताया कि 30 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा कुछ चरमपंथी साहित्य मौके से बरामद किए गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बंदूकें और बम भी बरामद किए गए। पुलिस की आतंक रोधी इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आतंकियों ने बताया कि उनकी योजना 31 दिसंबर की रात हमले करने की थी।