नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मृत्यु के मामले में एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है, जिसमें डीसीपी साउथ, अडिश्नल डीसीपी साउथ, एक इंस्पेक्टर और एसएचओ शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमीश्नर बीएस बस्सी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रकरण की जांच के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा, इसके लिए पुलिस दल केरल भी जाएगा।
इस प्रकरण में फोरेंसिक जांच करने वाले एम्स के फोरेंसिक विभाग के चिकित्सक डाॅ सुधीर गुप्ता ने भी टविट किया किया। इसमें उन्होंने बताया कि सुनन्दा को किसी पेय पदार्थ में मिलाकर जहर दिया गया था। उन्होंने कहा, उन्होंने इस मामले में जांच के बाद अपनी राय दी है। उनका कहना है कि यही राय पूरे मेडीकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों की है।